पिछले लंबे समय से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी की UKSSC के ऊपर आरोप लगे हैं की उन्होंने 4 और 5 दिसंबर को आयोजित हुई स्नातक स्तर की परीक्षा में अनियमितता की थी. और इस दौरान कुछ लोगों को आयोग द्वारा लाभ भी पहुंचाया गया था. और इसी को लेकर इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कई छात्रों ने जांच की मांग भी की थी और मांग अभी तक जारी थी. वहीं अब जाकर 4 एवं 5 दिसम्बर 2021 को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा में हुई अनियमितता/गड़बड़ी के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड, पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गयी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार डीजीपी अशोक कुमार ने स्नातक स्तर की परीक्षा में हुई अनियमितता/गड़बड़ी के सम्बन्ध में थाना रायपुर में मु0अ0सं0 289/22 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना उत्तराखंड एसटीएफ को स्थानांतरित करने के आदेश पारित किये गये हैं।