हरिद्वार
कांवड़ पटरी मार्ग पर खड़ी चार बाइकों में लगी आग।
आग देखते ही अफरा तफरी मची कांवड़ मार्ग पर लगी बाइकों में आग।
हरिद्वार ओम पुल के पास अलकनंदा कांवड़ पटरी मार्ग पर खड़ी कावड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई। चार मोटरसाइकिल में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया।
बता दें कि कावड़ियों की चार बाइक एक साथ खड़ी थी जिसमें की एक बाइक में आग लगी और तीन बाइक उसके साथ आग की चपेट में आई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।