
रविवार को देर शाम उत्तरकाशी के क्षेत्र और यमुनोत्री हाईवे में एक बस हादसा हुआ और बस हादसे के बाद पूरा प्रदेश शोक में है वही बस में जितने भी पर्यटक थे वह सभी के सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।हादसे के बाद जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अधिकारियों से बातचीत की और खुद आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे तो उसके बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि बस का स्टेरिंग फेल हो गया था जिस वजह से बस कंट्रोल में नहीं रह पाए और यह दुखद दुर्घटना हो गई।इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मृत व्यक्तियों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

इस बड़े हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है साथ ही उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री से बातचीत की गई है कि हमें सेना का जहाज उपलब्ध कराया जाए।