2022 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद प्रदेश के हर दल ने कर लिया है, फिर चाहे भाजपा की बात करें या कांग्रेस की हर कोई अपनी तैयारियों को और मजबूत करने में लग गया है…वहीं इन सब के बीच में इस बार आम आदमी पार्टी भी प्रदेश के चुनाव में कूद पड़ी है और 70 के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है… दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा पर तो निशाना साध ही रही है इसके साथ साथ आप लगातार कांग्रेस पर भी जोरदार हमले कर रही है. आप के बड़े से लेकर छोट नेता तक कह रहे हैं कि उत्तराखंड में इस बार के चुनाव में सिर्फ दो ही दलों के बीच में है…एक भाजपा और दूसरी आम आदमी पार्टी, लेकिन अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी के ऊपर जोरदार हमला बोला है। पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी को सिर्फ बोलने वाली पार्टी बनाते हुए कहा, कि अगर किसी को आम आदमी पार्टी का काम देखना है तो वह जाकर दिल्ली देख ले… जहां पर शीला दीक्षित ने जो काम किया था उससे एक कदम भी आगे आम आदमी पार्टी नहीं बढी, वैसे भी आम आदमी पार्टी के बारे में कुछ भी बोलना ठीक नहीं है, गोवा चुनाव से पहले भी आम आदमी पार्टी ने खूब बातें की थी लेकिन हकीकत सभी के सामने..