एक युवा जब नशे की लत में पड़ जाता है तो सबसे ज्यादा कठिन काम होता है उसको नशे से बाहर निकालना, और इसके लिए उस युवा के अपने हर संभव कोशिश करते हैं… और उन्हीं कोशिशों में से एक होता है नशा मुक्ति केंद्र में भेजना, फिलहाल देहरादून में कई नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं जिनमें बड़ी संख्या में युवा अपनी नशे की लत को छुड़ाने के लिए मौजूद रहते हैं, युवाओं के अपने ही इन नशा केंद्रों में उन्हें छोड़कर आते हैं, क्योंकि वो यह मान चुके होते हैं कि घर में अब नशा नही छूटने वाला है.
वही देहरादून में पिछले कुछ दिनों में कई युवक-युवतियां नशा मुक्ति केंद्र से भाग चुके हैं। जहां कुछ दिन पहले ही 4 लड़कियां नशा मुक्ति केंद्र से भाग गई थी जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र के संचालक के ऊपर ही दुष्कर्म का आरोप लग गया था और उसके बाद उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी, वहीं अब एक बार फिर से नशा मुक्ति केंद्र इंजीनियर एंक्लेव फेस 2 देहरादून से 12 लड़के खिड़की तोड़कर भाग गए। इन युवकों के भागने के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद संबंधित थाना\चौकी लगातार इन युवकों की तलाश कर रही है