प्रदेश में निजी विद्यालयों की मनमानी किसी से छुपी नहीं है हालत यह है कि किसी भी वक्त निजी विद्यालय या तो फीस बढ़ा देते हैं या फिर मन मुताबिक वसूली करना शुरू कर देते हैं।और इसी को देखते हुए पिछले लंबे समय से प्रदेशभर के अभिभावक संघ निजी विद्यालयों पर नकेल कसने की मांग करते रहे हैं और लगातार शिक्षा मंत्री भी आश्वासन देते रहें हैं की निजी स्कूलों पर नकेल कसी जायेगी, लेकिन हालात वहीं के वहीं हैं। दूसरी तरफ एक बार फिर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है की निजी स्कूल अब किसी भी छात्र से मन मुताबिक फीस नहीं वसूल कर सकेंगे राज्य के विद्यालय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा की राज्य के निजी विद्यालयों के लिए विद्यालय नियामक प्राधिकरण का गठन कर दिया गया है ताकि किसी भी छात्र से कोई भी विद्यालय मन मुताबिक फीस ना ले सके, हल्द्वानी पहुंचे राज्य के विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लंबे समय से निजी विद्यालय मन मुताबिक फीस वसूल कर रहे थे, जिसकी शिकायत उनके पास आ रही थी और अभिभावक भी काफी परेशान थे ऐसे में राज्य सरकार ने विद्यालय नियामक प्राधिकरण का गठन करके अभिभावकों और छात्रों को बहुत बड़ी राहत देने का काम किया है शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है की विद्यालय नियामक प्राधिकरण को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा और जिले में डीएम इसको देखने का काम करेंगे,
वैसे शिक्षा मंत्री का कार्यकाल अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है, और शिक्षा मंत्री अपने पूरे कार्यकाल में निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने की बात करते रहे हैं, जो कभी भी जमीन पर नज़र नही आया।