
उत्तराखंड में अब पहली से लेकर 12 तक के स्कूल खुल गए हैं. जहां कोविड गाइडलाइन के अनुसार बिना किसी पर दबाव बनाये स्कूलों को खोल दिया गया है, यानी की जो अभिभावक चाहते हैं की उनके बच्चे स्कूल जायें वो अपने बच्चों को भेज सकते हैं और उन्हें लगता है की अभी स्कूल नही भेजाना वो ये भी कर सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग की बैठक ली बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और शिक्षा सचिव सहित आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कई निर्देश दिए जिसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था क्लास 9वीं से लेकर 12 तक के बच्चों छात्र छात्राओं से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करना, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए निर्देश भी दिये.

पेरेंट्स के स्थानांतरण सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के लिए महानिदेशक शिक्षा के अधीन सेल का गठन
अब स्कूलों में बच्चों को अच्छी अंग्रेजी और सही कंप्यूटर के जानकारी के लिए गेस्ट टीचरों की व्यवस्था की जाए.
प्रदेश के स्कूलों में 12वीं के 100 टॉपर्स को 5 साल तक उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए छात्रवृत्ति दी जाए.
सभी अधिकारी अपनी मरजी से किसी भी स्कूल में महीने के एक दिन पढ़ाएंगे.
प्रधानाचार्य के रिक्त पद जल्दी भरे जाये
