उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाओ की सभी तैयारियां पौड़ी जिले मे पूरी कर ली गई है यहां शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी और जिला प्रशासन ने मिलकर 28 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 10वी व 12वी कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को शांति पूर्ण ढंग से व नकलविहीन तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए अपनी कमर कस ली है जिले में 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि 4 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जिमहे अति संवेनशील श्रेणी में रखा गया है जबकि 6 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है इन परीक्षा केंद्रों में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन अपनी पूरी नजर अन्य परीक्षा केंद्रों के मुकाबले अधिक रखेगा जबकि हर परीक्षा केंद्र में पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा जिससे शांतिपूर्ण तौर तरीकों से बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न हो पाए शिक्षा विभाग में अपर निदेशक महावीर बिष्ट ने बोर्ड परीक्षाथियों को बेहतर परिणाम पाने की शुभकामना दी है जबकि शिक्षकों को सख्त हिदायत दी है कि वे बोर्ड परीक्षाओं सम्पन्न होने तक परीक्षा केंद्र न छोड़े वहीँ परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन किसी भी प्रकार से नकल की सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित किया गया है शिक्षकों को परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी नजर आने पर शिक्षकों को आगाह किया गया है कि वे शिक्षा विभाग द्वारा बनाये गए परीक्षा केंद्रों के कंट्रोल में तत्काल इसकी सूचना दे।