
प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया जिसके तहत माध्यमिक विद्यालयों से हटाए गए अतिथि शिक्षकों का दुबारा बहाली की जायेगी इसके साथ ही आगे भी उन्हे नही हटाया जाएगा, वहीं इस फैसले को लेकर लगातार कांग्रेस प्रदेश सरकार के ऊपर हमले कर रही है और एक बार फिरसे पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े किये हैं, मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा की हमारे वक्त में हमने फैसला ले लिया था कि शिक्षकों को अतिथि शिक्षकों को सब कमीशन के माध्यम से पक्का किया जाए और हम ने मौजूदा सरकार से भी कहा था कि जो फैसला हमने पूर्व में कैबिनेट बैठक में लिया है उसी को यह सरकार एग्जीक्यूट कर दे, और वह अतिथि शिक्षक जिन्होंने बहुत मेहनत की बहुत अच्छे से पढ़ाया आज 5 साल होने जा रहे हैं और वह बेचारे दर-दर भटक रहे हैं और हमारा मानना है कि सरकार इस मामले में पूरी तरह से फेलियर है और अगर सरकार की अभी भी मंशा है तो अतिथि शिक्षकों को अगर सरकार में दम है तो सरकार इन्हें परमानेंट करें यह सिर्फ केवल चुनाव की जुमलेबाजी है और जनता को इसी में गुमराह कर रहे हैं बेरोजगारों को गुमराह कर रहे हैं.