
अक्षय कुमार की एक और देश भक्त से ओतप्रोत फिल्म गोरखा जल्द ही रिलीज होने जा रही है और उसका पोस्टर अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हेंडल अकाउंट से पोस्ट भी कर दिया है. जैसे ही अक्षय ने पोस्टर डाला उसे हजारों लोगों ने रिट्वीट कर दिया तो करोड़ो ने लाइक. और हर तरफ से अक्षय को बधाइयां मिलने लगी. वहीं इसी बीच सेना के एक पूर्व अधिकारी ने अक्षय को बधाई देते हुए उन्हें एक सीख भी दे ड़ाली.
मेजर मानिक एम जोली एक्स आर्मी अधिकारी ने अक्षय कुमार को बधाई देते हुए लिखा, डियर अक्षय कुमार जी मै एक EX गोरखा ऑफिसर, मेरी तरफ से आपको शुक्रिया जो आपने इस फिल्म को बनाया. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि खुकरी हमेशा अंदर की तरफ रखी जाती है. उसकी जो धार होती है उसे अंदर के तरफ रखी जाती है।

जैसे ही उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी उसके बाद उनके ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक और हजारों ने रिट्वीट कर दिया.
जिसके बाद अक्षय कुमार ने तुरंत उनको रिप्लाई करते हुए कहा कि डियर मेजर जौली, थैंक यू सो मच यह बताने के लिए और मुझे बहुत गर्व है कि मैं गोरखा फिल्म बना रहा हूं.
जैसे ही अक्षय ने यह ट्वीट किया तो लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी कई ने अक्षय को आगे से ध्यान रखने की सलाह थी तो कई ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
