भारत t20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों पिट कर बाहर हो गया। जिसके बाद अब न्यूजीलैंड भारत का दौरा करने आ रही है, जहां पर भारत के साथ उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है,तो अब रोहित शर्मा को पूरी तरह से t20 टीम का कप्तान बनाया गया है, और केएल राहुल को उपकप्तान। लेकिन जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या भारत मे सिर्फ ओपनर ही खेलते हैं।
क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ जो भारतीय क्रिकेट टीम चुनी गई है उसमें कुल 8 बैट्समैन को जगह दी गई है।
जब हम भारत के टीम पर नजर डालते हैं तो दिखता है कि क्रिकेट टीम में बैट्समैन शामिल किए गए हैं तो सबसे बड़ी बात चौंकाने वाली है 8 में से 5 बैट्समैन ओपनर है और पंत को भी ओपनर में रख लें तो 8 में से 6 ओपनर हैं,यानी कि वह रणजी ट्रॉफी हो या फिर आईपीएल में अपनी अपनी टीमों के लिए ओपनिंग करते हैं।
तो सवाल खड़े होते हैं की क्या अब भारत में सिर्फ ओपनर ही पैदा होते हैं, जब भारतीय क्रिकेट टीम में नजर डालें तो पिछले कई सालों से मिडिल ऑर्डर में राहुल द्रविड़ जैसा या फिर महेंद्र सिंह धोनी और युवराज जैसा बैट्समैन दिख नहीं रहा है जो टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद टीम को संभाल दे और इसकी एक सबसे बड़ी वजह यह है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट मिडल ऑर्डर बैट्समैन को मौका ही नहीं दे रहा।
जिससे भारतीय मिडल ऑर्डर बैट्समैन को शायद अब यह लगने लगा है उनको तो मौका मिलेगा ही नहीं और हर कोई ओपनिंग ही तैयारी करने लगा है, क्योंकि आगे जाकर ओपनर को ही मिडिल ऑर्डर में खेलना है।