आपको कई छोटे-छोटे कामों के लिए देहरादून नगर-निगम के चक्कर काटने पड़ते हैं, और वह चक्कर कई दिन के हो जाते हैं, लेकिन अब स्मार्ट सिटी की टीम नगर निगम को हाईटेक करने जा रही है इसके तहत स्मार्ट सिटी एक सिटीजन पोर्टल और एक ऐप का निर्माण कर रही है. इस ऐप के जरिए नगर निगम की जो सुविधाएं हैं उनको आप एक ही जगह पर लाभ उठा सकते हैं, साथ ही पूरी जानकारी भी ले सकते हैं. साथ ही नगर निगम में एक सर्टिफिकेट भी आप उसी ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि आप आरटीआई भी ऑनलाइन लगा सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि आपके सर्टिफिकेट में आपका नाम भी गलत हो जाता है और इसकी वजह से आपको कई चक्कर काटने पड़ते हैं तो आप इस ऐप में जाकर अपनी इस समस्या को भी दूर कर सकते हैं. कहा जाए तो फाइलों का जो बोझ लगातार नगर निगम देहरादून में बढ़ रहा था वह आप बहुत हद तक कम हो जाएगा और सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा साथ ही आपको भी राहत रहेगी.