उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर स्मार्ट सिटी को लेकर एक लंबा पोस्ट लिखा है। देहरादून में बनने वाली स्मार्ट सिटी का काम पिछले कई सालों से चल रहा है लेकिन यह काम किस गति से चल रहा है यह आज हर किसी को पता है। वहीं जब हम बात करते हैं मानसून के दौरान स्मार्ट सिटी की तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है, और उसी को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर बयां किया है।
हरीश रावत ने लिखा है
देहरादून जिसको हम #स्मार्ट_सिटी कह रहे हैं, उसकी सड़क की बानगी केवल अरविंद रोड नहीं है और भी कई सड़कें हैं जिनमें मेरा गाड़ी से निकलना हुआ। मैं उन #सड़कों का वीडियो आप सबके संज्ञान में डाल रहा हूं और मैं जानता हूं बरसात का समय है, मगर फिर भी थोड़ा-बहुत जितना स्थितियों को सुधारा जा सकता है, सुधारा जाना चाहिए। यह लगना चाहिए कि #पीडब्ल्यूडी का महकमा और नगर निगम, शहरी विकास चिंतित हैं, तो लोग झटके भी झेल लेंगे। मगर कोई चिंता तो व्यक्त करे, कोई दिखाए तो सही हम चिंतित हैं। मैं आप सबके साथ एक अपना वीडियो, जिस रोड से मैं गुजरा व तीन-चार और वीडियो अन्य रोडों की स्थितियां जो मुझे प्राप्त हुई हैं, उनको आपके संज्ञान में ला रहा हूं, आप देखें जरूर। #uttarakhand Pushkar Singh Dhami
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0TmjuFzGK4DCYku8giRKUL3QMj8BUUjQHCQt8XQenjKmmsBwsG1zPDzenEQJiCb1al&id=100044392987463