पौड़ी से कुलदीप
पौड़ी में अब बालिकाओं के स्कूल कॉलेज के बाहर पिंक पुलिस का रहेगा पहरा। जिससे बालिकाएं खुद को असुरक्षित महसूस न कर पाए, दरअसल एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने पौड़ी श्रीनगर और कोटद्वार में पिंक पुलिस का गठन किया है जिसमे महिला पुलिस को ये जिम्मा दिया गया है जिससे बालिकाये खुद को स्कूल से बाहर निकलर कर असहज महसूस न करे एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि इस प्रयास से बालिकाएं आसानी से पुलिस तक कोई भी शिकायत पहुंचा सकती है जबकि इस प्रयास से बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे अपराध भी रुकेंगे एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी और महिला थाना प्रभारियों को पिंक पुलिस की पहल को सार्थक बनाने का जिम्मा सौंपा है। वहीं पुलिस स्कूलों में जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण भी सिखा रही है।