पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचने वाले मरीजों को अब बार-बार उपचार के लिए बाहरी शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे दरअसल जिला चिकित्सालय पौड़ी के पीपीपी मोड़ में संचालित होने के बाद भी बेहतर उपचार न मिलने की जन शिकायतों के बाद अब यहां जिला अस्पताल पौड़ी में अब सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का कैम्प भी लगाया जा रहा है जिसमे केंसर स्पेशलिस्ट सर्जन यहां गेम लगा चुके हैं जबकि आप न्यूरो सर्जन भी 25 जून को पहला कैंप जिला चिकित्सालय पौड़ी में लगाएंगे जहां दिमागी तौर से दिमाग व्यक्तियों के साथ सर के चोटिल व्यक्ति अपना उपचार न्यूरो सर्जन के जरिए करा पाएंगे और बेहतर उपचार के सलाह उनसे ले पाएंगे जिला अस्पताल पौड़ी के एमएस ने बताया कि लगातार सुपर स्पेशलिस्ट सर्जन को पौड़ी में बुलाकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है जिससे यहां की जनता को बेहतर उपचार मिल सके बीते दिनों कैंसर स्पेशलिस्ट सर्जन द्वारा भी 16 मरीजों को यहां पर देखा गया न्यूरो सर्जन द्वारा भी 25 जून को अब पहला कैंप लगाकर मरीजो को उपचार को स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह दी जाएगी।