
पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी में मानूसन सीजन आने से पहले पहले सडको पर जल जमाव की स्थिति से बचने के लिये अब लोक निर्माण विभाग सडको पर नाली का निर्माण करवा रहा है जिससे जल जमाव की स्थिति से बचा जा सके साथ ही साथ जल जमाव सडको को क्षतिग्रस्त न करे इसके लिये ये ठोस कदम उठाये जा रहे दरअसल मानसून सीजन में कई सडको के क्षतिग्रस्त होने का एक मुख्य कारण जल जमाव की स्थिति भी रही जिस पर पानी की निकासी न होने से कई सडके देखते ही देखते वास आउट हो जाती है ऐसे में इस समस्या से बचने के लिये नाली निर्माण सडको पर करवाया जा रहा है साथ ही चोक हुई नालियो से मलबा हटाया जा रहा है पौड़ी देवप्रयाग सडक पर लोक निर्माण विभाग की टीम इन दिनों नाली का निर्माण जल निकासी के लिये करवा रही है लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता ने बताया कि 30 जून से पहले पहले सभी नालियों का निर्माण सडको पर करवा लिया जायेगा जिससे मानसून की बारिश में यातायात पर सडके प्रभाव न डाल सके।