पुलिस विभाग में काम करना वैसे ही किसी चुनौती से कम नही है, और जब ट्रैफिक पुलिस की बात करते हैं तो मामला और ज्यादा कठिन हो जाता है। ऐसे में ट्रैफिक संभाले का काम ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ उत्तराखंड होमगार्ड के जवान भी करते हैं और कदम से कदम मिलाकर पुलिस विभाग के साथ काम करते हैं।
वहीं देहरादून में हर दिन ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है, गाड़ियों की संख्या आज लाखों में पहुंच चुकी है। सिर्फ फोर व्हीलर की बात करें तो इनकी संख्या लगभग 3 लाख के पार हो चुकी है। ऐसे में अकेले ट्रैफिक पुलिस के लिए देहरादून शहर का ट्रैफिक संभालना आसान नही है और इसी वजह से उत्तराखंड होमगार्ड के जवान ट्रैफिक पुलिस का साथ देते हैं।
दूसरी तरफ चुबती धूप हो या तेज बारिश, हड्डी कपाती ठंड क्यों ना हो, हर वक्त ट्रैफिक पुलिस के जवान होमगार्ड के जवानों के साथ मिलकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हैं।
और इस दौरान किसी भी तरह से एक ट्रैफिक कर्मचारी के लिए मुस्कुराते हुए अपनी ड्यूटी निभाना आसान नहीं होता।
लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड होमगार्ड के एक ऐसे जवान से मिलाते हैं जो कि उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत है। होमगार्ड जोगिंदर सिंह फिलहाल सिटी हार्ट हॉस्पिटल के पास अपनी ड्यूटी देते हैं और अपने ड्यूटी के दौरान हर वक्त इनके चेहरे पर एक मीठी मुस्कान रहती है, बहुत ही सहजता के साथ यह ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हैं। फिर चाहे तेज हॉर्न बज रहे हों कोई व्यक्ति जबरदस्ती रेड लाइट का उल्लंघन ही क्यों ना कर रहा हो, होमगार्ड जोगिंदर सिंह मुस्कुराते हुए सीटी बजाते हुए उन्हें कहते हैं आप आराम से चलिए।
उनके इसी काम की सराहना खुद उत्तराखंड पुलिस ने भी की है, उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा।
#JosheeleJogendraमिलिए होमगार्ड श्री जोगेंद्र सिंह से जो #UttarakhandPolice की ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं और देहरादून के सिटी हार्ट हॉस्पिटल के पास बहुत ही जोशीले और निराले अंदाज़ में ट्रैफिक ड्यूटी कर यातायात नियंत्रण करते हैं।
आप भी देखें किस जोश के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हैं जोगिंदर सिंह