विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब कांग्रेस के अंदर खुलकर बयानबाजियां चलने लगी हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चुनाव प्रचार प्रसार कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने लिखा की मै लालकुँआ से चुनाव नही लड़ना चाहता था, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेताओं ने चाहा की मै यहां से चुनाव लडूं और मै लड़ा जबकि रामनगर मेरे लिए सही सीट थी. वहीं हरीश रावत के इस पोस्ट पर अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा की हम सभी चाहते थे की वो लालकुँआ से ही चुनाव लड़े, उन्होंने कहा की हरीश रावत जल्दी जल्दी में लालकुआं जाकर हार गए तो मैंने तो पांच साल तक एक ही विधानसभा में मेहनत की तो मै कैसे हार गया. ये कोई कारण नही था की हरीश रावत वहां गए और हार गए बस भारतीय जनता पार्टी वहां पर वोटों का ध्रुवीकरण करने में ज्यादा सफल रही. यह भी सच है कि हरीश रावत वहां चुनाव नही लड़ना चाहते थे वो चाहते थे कि रामनगर से लड़े लेकिन हमारी इच्छा थी की वो लालकुँआ से चुनाव लड़े. और रामनगर में जो संभावित टकराव था वो होता अगर हरीश रावत रामनगर में ही चुनाव लड़ते तो. और हम यह नही चाहते थे.