हरिद्वार पंचायत चुनावों में कांग्रेस संगठन और विधायकों के द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर पूर्व सीएम हरीश रावत का दर्द एक बार फिर सामने आया है। हरिद्वार के जगतगुरु आश्रम पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी के नेताओं और हरिद्वार के विधायकों ने उनसे ना कोई चर्चा की और ना ही कोई सहयोग मांगा। हालांकि कांग्रेस ने अच्छे ढंग से जिला पंचायत चुनाव लड़ा है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए वे 1 नवंबर से हरिद्वार जिले में पद यात्रा शुरू करेंगे। हरिद्वार रावत शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलकात करने पहुंचे थे।