हरिद्वार देहरादून राजमार्ग के फनवेली के पास एक बस उस समय पलट गई जब बस के चालक को नींद की झपकी आ गई। घटना सुबह करीब 5:00 बजे की है। जब दिल्ली वसंत कुंज से एक प्राइवेट बस कुछ सवारियों को लेकर मसूरी जा रही थी। इसी दौरान बस के चालक को नींद की झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 4 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर सभी घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है। घायलों में टिहरी निवासी सारिका, देहरादून निवासी शिखा, मनीषा और राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी अभिजीत शामिल हैं।
https://youtu.be/Dj80DwHB-ZM