uksssc मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारियां हो रही है और अभी तक 33 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस मामला का अभी तक जो मास्टरमाइंड सामने आया है वो है हाकम सिंह, और अब हामक सिंह सहित 21 आरोपियों पर एसटीएफ ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है. एसटीएफ ने रायपुर थाने में देर रात दर्ज कराया गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा. सीएम के आदेश पर सख्त कार्रवाई करते हुए जल्द ही हाक सिंह सहित सभी आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जा सकती है.