पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गयी अनुसूचित जाति/जनजाति व जनता के कल्याणार्थ कई योजनाएं जो वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दी गयी है, इन बंद पड़ी योजनाओं से हो रही जन समस्याओं के निदान के लिए आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने समाज कल्याण विभाग का किया घेराव l इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा शुरू की गई जन योजनाओं का वर्तमान में क्रियान्वयन सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है, इस कारण उक्त योजना का पात्र लोगों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा विभाग को इस ओर ध्यान देकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की तत्काल आवश्यकता है l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा विधवाओं को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार में यह योजना बन्द कर दी गई है और सिर्फ बी.पी.एल धारकों को ही इसका लाभ दिया जा रहा है जो जनहित में ठीक नहीं है तथा इसका लाभ सभी वर्ग के लागों को दिया जाए और उन्होंने कहा कि छात्रवृति समय पर न मिलने के कारण छात्रों को संस्थानों/विद्यालयों से निकाला जा रहा है, इस कारण छात्रों का भविष्य भी अंधकार में हो रहा है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की है तथा वर्ष 2020-2021 की अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को वर्तमान तक छात्रवृति नहीं मिली है।, जिससे विद्यार्थीयों को पठन-पाठन में कठिनाई हो रही है, शीघ्र छात्रवृत्ति जारी की जाये। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा प्राईमरी स्कूल में कक्षा 01 से 05 तक रू 600 तथा कक्षा 06 से कक्षा 08 तक रू 900 प्रति वर्ष छात्रवृति प्रदान की जा रही है, जो कि काफी कम है, इसे बढ़़ाया जाए और इसके साथ ही अनुसूचित जाति के हितार्थ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं स्वीकृत हैं, उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए इसमें समाचार पत्रो के साथ साथ मुख्य-मुख्य स्थानों पर होर्डिंग लगवाया जाये। और उन्होंने ने कहा कि समाज कल्याण विभाग से जारी की जाने वाली वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि पेंशने पात्र लोगों को समय पर न मिलने कि शिकायतें आए दिन प्राप्त हो रहीं हैं, इसकी तत्काल समीक्षा करते हुए इसमें शीघ्र सुधार लाया जाए । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि जनश्री/आम आदमी बीमा योजना (29 अगस्त 2017 से बंद की गई) उक्त योजना में बीपीएल परिवार के मुखिया की सामान्य मृत्यु पर रू0 – 30,000 तथा दुर्घटना मृत्यु पर रू- 75,000 तथा सड़क दुर्घटना आदि में घायल होने पर भी आर्थिक सहायता मिलती थी और समाज कल्याण विभाग द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण दिया जाता है,जब जिसका लक्ष्य काफी कम है। उक्त लक्ष्य को बढाया जाये जिससे इस समाज के लोग अपना स्व-रोजगार चालू कर सकें और उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा एससीपी (अनुसूचित जाति उपयोजना) के अन्तर्गत मलिन बस्तीयों एवं अनुसूचित बाहूल्य क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों हेतु सामुदायिक भवन बनवाए जाते हैं लेकिन कुछ समय से इस प्रक्रिया पर भी विराम लग गया है। जन उपयोगी हेतु इस पर शीघ्र कार्यवाही की जाये। और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं विधवा महिलाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा काफी समय से धनराशि जारी नहीं की गई है, वर्तमान के आवेदन भी विभाग के पास आने प्रारम्भ हो गए हैं। इसमे पात्र लोगों को शीध्र धनराशि जारी की जाए और भाट सिख जाति जो इस राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत आती है अन्य राज्य कि भांति उत्तराखंड राज्य में भी इन्हे अनुसूचित जाति वर्ग में सम्मलित करते हुए इन्हे भी सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं दी जाए और उन्होंने कहा कि विकलांग/दिव्यांगजनों का आधार कार्ड न बन पाने के कारण पेंशन नहीं मिल पा रही है, इसमें विभाग द्वारा शीघ्र उचित कदम उठाया जाए तथा कोरोना काल में जब सभी परेशानियों का सामना कर रहे हैं वहीं वृद्धा, विकलांग, विधवा जैसी पेंशनें बहुत देरी से जा रही हैं इन्हें जनहित में समय से भेजा जाए । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि उक्त योजनाओं को जनहित में जल्द शुरू किया जाए अन्यथा हमे जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l इस दौरान महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, देवेन्द्र सिंह, नागेश रातूडी, पार्षद अर्जुन सोनकर, रीता रानी, मालती देवी, राजेश चौधरी, निखिल कुमार, मुकेश सोनकर, इमरान प्रवीन, शाहीन कुरैशी, अनुराधा तिवारी, उषा रानी, प्रियंका, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील बांगा, अनु0 जिला अध्यक्ष अमि चंद सोनकर, युवा कांग्रेस सो0मी0 प्रदेश अध्यक्ष विजय रातूडी मोंटी, सो0मी0 जिला अध्यक्ष विकास नेगी, जहांगीर खान, दानिश कुरैशी, ओमी यादव, चंदौली, जिला महामंत्री विशाल खत्री , आशीष समूल, अंकित, दिवाकर दुबे, शिव कुमार, सुरेश पारछा,मोनी, अनिल नेगी, गुलशन, आशु रातूडी, दीपक थापा, राजीव शरीन, आशीष सक्सेना, शैलेन्द्र थपलियाल, तरुण पसपोला, अशोक शर्मा, मनमीत सिंह मोंटी, सन्नी सिंह, राजा सिंह, छोटे, विवेक, मोहित मित्तल आदि मौजूद रहे l