पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्री Dr धन सिंह रावत आजकल अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। जिसके चलते हैं वह जिला अस्पताल पौड़ी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने बिना प्रोटोकॉल के ही पहुंच गये। जिसकी जानकारी डीएम को तक नहीं हुई।इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंग रावत ने कहा कि अब सभी जिलों में डायलीसिस सेवा शुरू की जाएगी। कहा कि आने वाले 10 से 15 दिनों में यह सेवा जिला मुख्यालय पौड़ी में भी शुरू हो जाएगी। साथ ही सभी जिलों में करीब 23 करोड़ की लागत से सीसीसी (क्रिटिकल केअर सेंटर) की भी स्थापना की जा रही है। जिससे लोगों को दूसरी जगहों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिला मुख्यालयों में ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके इसके लिए ठोस प्रयास किये जा रहे हैं।