मानसून के जाने का जैसे ही वक्त आया, उसके साथ ही एक बार फिर से चारधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022 दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
- श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 10 सितंबर शाम तक 1200822
- बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 72282
- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 10 सितंबर शायं तक 1114227(हेलीकॉप्टर से 96606 तीर्थयात्री भी शामिल)
- श्रद्धालु जिन्होने आज शाम 4 बजे तक दर्शन किये -5222
- श्री यमुनोत्री धामकपाट खुलने की तिथि 3 मई से 10 सितंबर तक 401103
- आज शाम तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु-35504
- श्री गंगोत्री धामकपाट खुलने की तिथि 3 मई से 10 सितंबर तक 512727
- आज दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु3397
- 10 सितंबर शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 2315049
- 10 सितंबर शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 913830
- 10 सितंबर शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 3228879( बत्तीस लाख अठाईस हजार आठ सौ उनासी)
- श्री हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अब तक – 215988
- प्रदेश सरकार, जिला पुलिस- प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पर्यटन विभाग, मंदिर समिति की अपील तीर्थयात्री मौसम अलर्ट, सड़क मार्ग की स्थिति बारिश की स्थिति देखकर यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। भारी बारिश भूस्खलन की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में रहें। यात्रा के दौरान जोखिम न लें।