
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं, जहां इस जनसभा में 1971 के उस युद्ध को याद किया जाएगा जिसमें भारत ने पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिकों को आत्मसमर्पण करवा दिया था. तो इस दौरान कांग्रेस उन सभी सैनिकों को भी याद करेगी जिन्होंने इस युद्ध में प्रतिभाग किया इसी के तहत कांग्रेस प्रदेशभर के उन सैनिकों को देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए बकायदा कांग्रेस द्वारा एक लिस्ट भी बनाई जा रही है जिसमें 1971 के युद्ध में शामिल हुए सैनिकों को उनके घर में जाकर उन्हें राहुल गांधी की जनसभा में आमंत्रित करने की तैयारी की गई है।
इस दौरान कांग्रेस ने उन सभी सैनिकों का सम्मान करने का लक्ष्य भी रखा है, और खुद राहुल गांधी सभी सैनिकों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने भी 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध में हिस्सा लिया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि हमें इसके लिए पूरी तैयारियां कर दी है और हमारा जहां पहला लक्ष्य पूर्व सैनिकों को मंच तक लाने का है ताकी हम उन महान सैनिकों और उस युद्ध को याद कर सके जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैनिकों को घुटने के बल बैठाकर आत्मसमर्पण करवा दिया था.
कांग्रेस उन जांबाज सैनिकों को बकायद पत्र लिखकर और कांग्रेस पदाधिकारी उनके घर में जाकर उन्हें इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
