आज पूरा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा की आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ है. आज का दिन खास है क्योंकि देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत मार्च 2021 में गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से की थी. प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा की देश में आज जश्न का माहौल है और हर देशवासी देशभक्ति के जज्बे से डूबा हुआ है।