पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
एबीवीपी से जुड़े पौड़ी के युवाओं ने एकजुट होकर नूपुर शर्मा के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एजेंसी चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट तक समर्थन रैली निकाली। रैली के दौरान युवाओं ने इस्लामिक कट्टरवाद का पुतला दहन कर उनका विरोध भी किया।भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा को विवादित धार्मिक टिप्पणी के कारण पार्टी ने निलम्बित कर दिया था जिसके बाद से ही हो मामला लगातार तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में कई पक्ष जहाँ नूपुर शर्मा के बयान को सही बता रहे हैं तो कई इसका विरोध भी करते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को बयानबाजी न करने के लिए सख्त चेतावनी भी दी है।