पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
विधानसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा दिन के वक्त नहीं रह गया है और 14 फरवरी को प्रदेश के एक चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा। वहीं सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने को और ज्यादा मजबूत करने के तरफ बढ़ रहे हैं, तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बहुत तेज हो गया है और इसी क्रम में लैंसडाउन से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुकृति गुसाई ने लैंसडाउन के मौजूदा विधायक और भाजपा के प्रतिनिधि दिलीप रावत पर जमकर हमला बोला है। अनुकृति गुसाईं ने दिलीप रावत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह पिछले 10 सालों से लैंसडाउन के विधायक हैं लेकिन थोड़ा भी विकास इस दौरान नहीं हुआ है। लैंसडौन विधानसभा सीट से कांग्रेश प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं इन दिनों लगातार अपने जनसंपर्क को बढ़ाने में जुटी हुई दिखाई दे रही है उनके द्वारा आज लैंसडाउन विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र ग्राम लेकुली में पहुंची जहां उनका स्वागत करने के लिए जनसैलाब उमड़ आया इस दौरान ग्रामीणों द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ अनुकृति गुसाईं का स्वागत किया गया जिसके बाद अनुकृति गुसाईं द्वारा ग्रामीणों की जनसमस्याओं को भी सुना गया उन्होंने बताया कि यहां की जनता लैंसडौन की बेटी पर विश्वास जताते हैं तो वह यहां की हर समस्या के लिए लड़ सकती हैं उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लैंसडौन क्षेत्र की जनता का काफी प्यार मिल रहा है जिसके लिए उन्होंने लैंसडाउन विधानसभा की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया है। अनुकृति गुसाई ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के विधायक ने लैंसडौन में 10 साल राज करने के बाद भी पिछड़ा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है यहां की जनता को दिलीप रावत द्वारा वोट के नाम पर चला गया है और निश्चिंत ही विधानसभा चुनाव में लैंसडौन की जनता अपने वोट से इस बार भारतीय जनता पार्टी को इसका जवाब देगी।