बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाले नाना पाटेकर इन दिनों देहरादून की हसीन वादियों में है। वह अपनी मराठी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में कर रहे हैं वही अपनी शूटिंग के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की तो उनकी फिल्म का एक हिस्सा देहरादून के प्रसिद्ध हॉस्पिटल आरोग्यधाम में भी फिल्माया गया।
बालीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अपनी मराठी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन भी किए। आरोग्यधाम अस्पताल में अपनी फिल्म की शूटिंग की, इसमें इलाज का एक शूट फिल्माया गया है, जिसमे रेडियोलॉजिस्ट डा. हनुमंत ने उनके पेट का सीटी स्कैन किया है। इस दौरान नाना पाटेकर ठेड पहाड़ी अंदाज में भी दिखे, उन्होंने आरोग्यधाम के निदेशक डॉ विपुल कंडवाल से भी मुलाकात की। साथ ही हॉस्पिटल का सारा स्टाफ उनका ऑटोग्राफ लेते हुए दिखाई दिया।