राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय नौसेना की झांकी ने हिस्सा लिया. भारतीय वायु सेना की झांकी ने ‘भविष्य के लिए भारतीय वायु सेना के परिवर्तन’ विषय को प्रदर्शित किया, जिसमें मिग-21, Gnat, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), अश्लेषा रडार और राफेल विमान के स्केल-डाउन मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं. इस दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे वहीं पीएम मोदी ने पहली बार पहाड़ी टोपी पहनी जिसके बाद हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही है.