उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूर अब किसी भी समय बाहर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी हो गई है और आर पार पाइप भी डाल दिया गया है। वहीं अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम आखिरी जांच कर रही है। इसके साथ ही वहां पर 30 से ज्यादा एम्बुलेंस एक्टिव मोड में रखी गई है इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम भी वहां पर मौजूद है। मजदूरों को एनडीआरएफ के जवान एक-एक करके बाहर नकालेंगे ।उसके बाद उनका वहीं पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण होगा इसके बाद है एंबुलेंस से उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाएगा। मजदूरों का पूरा प्रशिक्षण होगा यदि हालात सही रहे तो ठीक अगर किसी की हालत थोड़ा भी बिगड़ी तो उन्हें ऋषिकेश एम्स में भेजा जाएगा जहां पर ट्रामा सेंटर को हर वक्त तैयार रहने के लिए कहा गया है।
Related Stories
05/10/2024