भीषण गर्मी के बीच मंडल मुख्यालय पौड़ी में लोगों को लगातार पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। आलम यह है कि 2 दिन छोड़कर नलों में कुछ पानी टपक रहा है जिसके कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए विभाग द्वारा तो तमाम दावे पेयजल आपूर्ति के लिए किए जा रहे हैं, मगर ये दावे धरातल पर कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण पौड़ी के विभिन्न प्राकृतिक जल स्रोतों पर लगातार लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है। और विभाग जल आपूर्ति करने में लगातार असफल हो रहा है। यही कारण है पौड़ी जिले के जिलाधिकारी ने पेजल समस्या को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के वेतन पर भी रोक लगा दी है।
हर वर्ष यह देखा जाता है कि गर्मी के सीजन में प्रवासी भी अपने घरों का रुख करते हैं मगर पेयजल समस्या से जूझ रहे मुख्यालय पौड़ी व आसपास के गांव में पेजल आपूर्ति विभाग नही करवा पा रहा है।
डॉ आशीष चौहान,जिलाधिकारी पौड़ी