वक़्फ़ बोर्ड उत्तराखण्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया की हम देवभूमि उत्तराखण्ड मे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक बड़ी पहल शुरू करने जा रहे हैं। और इसी पहल के तहत वक़्फ़ बोर्ड उत्तराखण्ड जनवरी में होने वाली बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव लाने जा रहा है । शम्स ने आगे बताया की प्रदेश में अकसर ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लावारिस शव की पहचान नही हो पाती हैं मगर ये पता लग जाता है के मरनेवाला किस धर्म से है। और ऐसी ही लाशों का जो की लावारिस होती हैं तो उनके कफ़न दफ़्न मे दिक़्क़त आती हैं।
ऐसे सभी मरनेवालों का जिनका कोई नहीं है या जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और वे अपनों के कफ़न दफ़्न का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है , ऐसे सभी लोगों के सारे सुपुर्द ऐ ख़ाक का सारा खर्च अब वक़्फ़ बोर्ड उत्तराखण्ड वहन करेगा । शम्स ने कहा हम देवभूमि उत्तराखण्ड में रहने वाले लोग हैं तो हमारे सभी कार्यों मे मानवता दिखाई देनी चाहिए ।