देहरादून: मानसून सत्र पर धुंधली तस्वीर से बादल छंट गए हैं। विधानसभा सत्र को लेकर सरकार ने समय व स्थान तय कर लिया है। इसके लिए पिछले दिनों कैबिनेट ने मुख्यमंत्री धामी को अधिकृत किया था। इस बार विधानसभा का सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक भराड़ीसैंण में आयोजित होगा। जिसका आदेश भी जारी हो चुका है।
21 अगस्त से होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सरकार की तरफ से जहां तैयारी को मुकम्मल रूप दिया जा रहा है। वहीं विधानसभा सचिवालय भी अपने स्तर पर पूरी तैयार है। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा है कि सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय पूरी तरह से तैयार हेल। कहा कि अभी तक तारांकित व प्रश्नकाल के दौरान उठाए जाने वाले 423 सवाल विधायकों के आ चुके हैं, जबकि सवालों के आने का सिलसिला जारी है।