कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र प्रताप ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। धीरेंद्र प्रताप जो कि पिछले लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं साथ ही राज्य आंदोलनकारी भी है उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि, पार्टी को यह सोचना चाहिए कि कौन योग्य है कौन नहीं। आगे उन्होंने कहा कि ऐसे में पार्टी कैसे चलेगी जब वह व्यक्ति जिसे जेल में होना चाहिए वह पार्टी में पद लेकर बैठा हुआ है।
धीरेंद्र प्रताप ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की पार्टी को ये देखना चाहिए की कौन पात्र है, कौन कुपात्र है, कौन अपात्र है। आगे उन्होंने कहा की मै यह कहना चाहता हूं की जिन लोगों को सुधुवाला जेल में होना चाहिए उन्हें पार्टी ने पद दे रखे हैं। आज साइकिल घोटाले वाले, लकड़ी घोटाले वाले हैं और पार्टी के सारे पद इनको ही चाहिए। टिकट ले लेंगे, कमेटियों में ये रहेंगे तो पार्टी चलेगी कैसे? मैंने ये मुद्दा सभी बड़े नेताओं के सामने उठा दिया है।