काशीपुर बायपास मार्ग अग्रेशन चौक स्थित मोबाइल मंत्रा में रात को दीवार काट कर लाखों रुपए के मोबाइल की चोरी हुई है। दुकान स्वामी का कहना है कि लगातार रुद्रपुर में चोरी का वारदात बढ़ते जा रहा है। पूर्व में भी विशाल मेगावाट के सामने दिनदहाड़े कर के शीशा तोड़कर ₹500000 चोरी किया था।
मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आक्रोश जताया और कहा कि पुलिस अगर अपना ड्यूटी सही से करें तो यहां नौबत नहीं आते। उन्होंने रात के समय पुलिस के चीता बाइक का ग्रस्त लगाने की मांग की।