पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी बस अड्डे पर अचानक एक वाहन चालक व एक व्यक्ति का आपस में विवाद हो गया। जिस पर वाहन चालक द्वारा व्यक्ति की पिटाई कर दी गई। लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया तो टैक्सी चालक उन पर भी भड़क गया। प्रत्यक्षदर्शी कुलदीप बिष्ट द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन चालक व व्यक्ति के बीच आपसी विवाद बढ़ने पर वाहन चालक द्वारा व्यक्ति की पिटाई कर दी गई जिस पर उनके द्वारा बीच बचाव किया गया तो टैक्सी चालक उन पर भी भड़कने लगा उनके द्वारा सीओ सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा को इस बारे में सूचित किया गया तो मौके पर आई पुलिस द्वारा टैक्सी चालक से माफी मंगवाने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया। हालांकि इस दौरान वाहन चालक पुलिस वालों पर भी दबंगई दिखाई दिया। इस तरह टैक्सी चालक को देखते हुए कुलदीप बिष्ट ने पुलिस की भूमिका पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं। कहा की इस प्रकार की घटना से आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को शय मिलती है।