रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध कब खत्म होगा यह किसी को पता नहीं है, दोनों ही देशों के बीच में हर दिन स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ती जा रही है वहीं अब यह भी सामने आ रहा है कि रूसी सेना द्वारा आम लोगों पर भी फायरिंग की जा रही है और इसी का नतीजा रहा कि भारत के एक स्टूडेंट की यूक्रेन में मौत भी हो गई।
दूसरी तरफ यूक्रेन से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट को भारत वापस लाने की कवायद भी तेजी से केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है और सिर्फ उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड के वहां पर 260 स्टूडेंट फंसे हुए थे जिसमें से अभी तक दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स की वापसी उत्तराखंड में हो चुकी है।
इसके साथ ही अब उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन से लौट रहे स्टूडेंट के लिए एक राहत दी है सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि
उत्तराखंड के निवासियों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से वाहन उपलब्ध कराए जाएं उन्हें ट्रेन, बस या कार की सुविधा उपलब्ध कराएं। इन सभी सुविधाओं का शुल्क राज्य सरकार के द्वारा वाहन किया जाएगा।