
??
उत्तराखंड के राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह(से नि) ने एक बड़ा फैसला लिया है और इस फैसले के तहत अब उत्तराखंड के ऐसे मेधावी छात्रों की मदद राजभवन उनके पढ़ाई में करेगा जो आर्थिक रुप से मजबूत नही हैं. राजभवन ने एक बड़ा फैसला लिया जिसके तहत मेधावी छात्र-छात्राओं की मदद के आदेश जारी किये गए हैं, आदेश के अनुसार उत्तराखंड में राज्य में ऐसे मेधावी छात्र और छात्राओं की पढ़ाई में मदद की जायेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उनकी मदद मेडिकल, इंजीनियरिंग, वाणिज्य वर्ग, कला वर्ग, भारतीय प्रबंधन संस्थान में दाखिले के लिए कि जायेगी, उनकी मदद उस वक्त की जायेगी जब वो जब छात्र एंट्रेंस टेस्ट में उत्तीर्ण हो जायेंगे लेकिन उनके पास फीस जमा करने के पैसे नही होंगे, इस दौरान राजभवन उनकी मदद अब करेगा.
