4 अप्रैल को हल्द्वानी में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर एक अभियान चलाया गया इस दौरान प्रशासन ने बड़ी संख्या में हल्द्वानी में अतिक्रमण को भी हटाया. वहीं जिस वक्त प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था उस समय प्रशासन ने हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश को नजरबंद कर दिया जिसके बाद कांग्रेस ने इसका विरोध किया वहीं आज इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव से मुलाकात की और मुख्य सचिव को एक पत्र भी दिया जिसमें उन्होंने कहां है कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर यह अभियान चलाया गया और इसमें विधायक सुमित हृदेश को नजरबंद किया गया था. यह पूरा अभियान उस व्यक्ति द्वारा जानबूझ चलवाया गया जो वहां पर विधानसभा चुनाव हार गए.