
पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी में जिलाधिकारी के निर्देशों पर उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने डीजल पेट्रोल पंप और राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिस पर राशन की दुकान पर कई खामियां औचक निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी को मिली उप जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान प्रेमनगर पौड़ी में भारत पेट्रोल पम्प का निरीक्षण करते हुए पेट्रोल तथा डीजल के पृथक-पृथक सैम्पल लिये और पेट्रोल डीजल की रीडिंग को चैक किया पेट्रोल साथ ही साथ अन्डर ग्राउण्ड टैंक में तेल की गुणवत्ता व मात्रा को चैक किया जिसमे पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं पायी गई हालांकि इस दौरान पेट्रोल पंप पर अग्निशमन यंत्रों की जांच करते हुए उप जिलाधिकारी ने संचालक को निर्देशित किया कि फायर सुरक्षा उपकरणों को वे नियमित चैक करते रहें जिससे ये मालूम हो पाए कि अग्निशमन उपकरण समय पर कार्य कर भी रहे हैं या नही उपजिलाधिकारी ने इस दौरान पेट्रोल पंप पर बने शौचालय को साफ-सूथरा रखने को कहा गया वहीं इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने लोअर चोपड़ा बाजार की सस्ता गल्ला दुकान का निरीक्षण करते हुए गेहूं, चावल, दाल इत्यादि खाद्यान की गुणवत्ता जांची साथ ही साथ माप-तौल को बारीकी से जांचा निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में पर्याप्त साफ-सफाई रखने तथा 20 किग्रा. का एक बाट जो बाट माप तौल विभाग से सत्यापित नहीं था, तत्काल सत्यापन करने के निर्देश दिये उप जिलाधिकरी ने बताया कि राशन वितरण प्रणाली में बायोमैट्रिक मशीन की अनिवार्यता सरकार द्वारा निर्धारित की गई है लेकिन कई लाभार्थियों की फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक मशीन में रीड ना होने के कारण से राशन से वंचित हो रहे हैं ऐसे में उप जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को इस संबंध में शासन को इस समस्या से अवगत कराने के निर्देश दिए छाती शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में समस्या का उचित समाधान करने को कहा।