पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी के थापली-अणेथ मोटर मार्ग पर एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त चार लोग घायल तो एक ही हुई मौत।बताते चलें कि इन दिनों लगातार वाहनों के दुर्घटना होने का सिलसिला जारी है इसी के चलते कल देर श्याम पौड़ी के थापली-अणेथ मोटर मार्ग पर एक टैक्सी कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में 5 लोग सवार थे। दुर्घटना में वाहन चालक की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। जबकि अन्य 4 गंभीर घायल हो गये। स्थानीय लोगों व पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।थानाध्यक्ष पौड़ी विनोद गुसांई ने बताया कि थापली से अणेथ गांव को जा रही टैक्सी आरटिगा कार अणेथ बैंड के समीप अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर लुढ़कते हुए दूसरे सड़क पर जा गिरा। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तथा पुलिस के साथ रेस्क्यू कर घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।