पौड़ी तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बिलखेत और दयूरोली में दो खनन पट्टों का निरीक्षण किया। खनन पट्टों के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी व सीमांकन पिलर भी नहीं पाए गए। इस दौरान निरीक्षण में एक ट्रक में अवैध खनन पाया गया तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक में अवैध खनन पाए जाने पर वाहन को सीज कर दिया गया है। बताया कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।