पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
हंगामेदार रही पौड़ी ब्लॉक की बीडीसी बैठक, जनप्रतिनिधियों ने उठाए सवाल कहा नहीं करते हैं अधिकारी जन समस्याओं का समाधान झेलनी पड़ती है फजीहत, बृहस्पतिवार को पौड़ी ब्लाक सभागार में कोरोना काल के बाद पहली बीटीसी बैठक का आयोजन किया गया बैठक में ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों से पहुंचे ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए कहा क्षेत्र में जन समस्याओं का समय पर अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं जिससे जनप्रतिनिधियों को आए दिन जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों ने सभागार में बैठने की समुचित व्यवस्था ना होने पर कड़ा आक्रोश जताया कहा सदन में बैठने को लेकर उचित व्यवस्था नहीं की गई है जिससे जनप्रतिनिधियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बैठक में मौजूद विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने इस दौरान क्षेत्र से जुड़ी हर समस्या के समाधान का पंचायत प्रतिनिधियों को भरोसा दिया