पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में कुल 13 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, यातायत पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, चिकित्सा विभाग आदि के अधिकारियों को जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने तथा सड़क सुविधा कार्यों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में कई अधिकारी संबंधित कार्यों के बारे में पूर्ण जानकारी देने में असमर्थ नजर आए, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह बैठकों में आधी अधूरी जानकारी लेकर ना आए। अन्यथा ऐसे में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक के दौरान अधिकारियों को पूर्ण जानकारी ना होने पर जिलाधिकारी ने लगाई फटकार