देहरादून महानगर सिटी बस सेवा ‘एसोसिएशन’ के अध्यक्ष विजय वर्धन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ईमेल के माध्यम से एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मांग की है कि जिस तरह से इस समय वर्ष 2019 के संशोधन अधिनियम के संशोधन में परिवहन व्यवसाई चालक एवं परिचालक के लिए जुर्माने एवं दंड में कई गुना वृद्धि हुई है उसमें भ्रष्ट अधिकारियों का चारों तरफ बोलबाला हो गया और परिवहन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा लापरवाही या देषपूर्ण भावना से जो चालान किए जा रहे हैं उनके लिए एक्ट में दंड का प्रावधान किया जाए और एक केंद्र शिकायत प्रकोष्ठ या हेल्पलाइन नंबर बनाया जाए जिसमें वाहन स्वामी चालक परिचालक अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। आगे उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार की पुलिस बिना राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के धारा 207 में गाड़ियों को सीज कर रही है और 2019 में जो संशोधन हुआ है उससे पूर्व यात्री वाहनों में यात्रियों की ओवरलोडिंग पर गलत धाराओं में पुलिस तरह जो सैकड़ों चालान काटे गए हैं इसी का संदर्भ लेते हुए हमारे द्वारा यह सब मांग उठाई गई है।