देशभर में अब मंकी पॉक्स बीमारी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा एक एडवाइजरी राज्यों को जारी की गई है साथ ही कई निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड ने भी मंकी पॉक्स को लेकर एक एडवाइजरी जारी कर दी है, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया की उत्तराखंड सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मिलकर प्रदेशभर के अस्पतालों के लिए मंकी पॉक्स को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है.