जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आते हैं वैसे ही चुनाव प्रत्याशी अपने वोटरों को लुभाने लग जाते हैं. लेकिन तब मामला उलट हो जाता है जब वोटर प्रत्याशी खासतौर पर उस प्रत्याशी से सवाल करने लग जाते हैं जो की मौजूदा प्रतिनिधि भी होता है. और कुछ ऐसा ही मामला पौड़ी गढ़वाल के तीन गांवों में सामने आ रहा है. ये गांव हैं खिर्सू ब्लाक के कमेड़ा, दुर्गाकोट और कोटी यहां के ग्रामीण अपने विधायक धन सिंह रावत से बहुत नाराज हैं. वो भी उस वक्त जब धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री भी हैं. ग्रामीणों का कहना है की 1995 में उनके गांव को सड़क से जोड़ दिया गया था लेकिन आज तक वो सड़क पक्की नही हो पाई है. हालत यह हैं की जैसे ही मानसून आता है सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है और बाकी मौसम में भी सड़क की हालत कुछ खास नही रहती है. वहीं जैसे चुनाव नजदीक आते हैं सभी वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन अब हम बहुत सोच समझकर वोट देने वाले हैं.
इस खबर को यहां के ग्रामीणों ने हमे भेजा है
आप इस वीडियो को जरूर देंखे