ऋषिकेश का प्रसिद्ध पुल लक्ष्मण झूला एक बार फिर तार टूटने के कारण प्रशासन ने आवाजाही के लिए बंद कर दिया है ।बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लक्ष्मण झूला पुल की जर्जर हालत को देखते हुए यात्रियों के आवागमन के लिए पुल को बंद करने के आदेश दे दिए गए थे ।लेकिन यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए फिलहाल प्रशासन द्वारा थोड़ी छूट दी गई थी ।लक्ष्मण झूला पुल पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था ।सिर्फ पैदल यात्रियों के ही आने जाने के लिए पुल को खोला गया था। लक्ष्मण झूला पुल के पास बजरंग सेतु का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से हो रहा है। आज सुबह अचानक पुल का तार टूट जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंचकर प्रशासन के अधिकारियों ने पुल को पूर्णतया दोनों तरफ से बंद कर दिया और यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इस बाबत जब पीडब्ल्यूडी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने की कोशिश की गई ।तो रविवार को छुट्टी होने के कारण किसी से भी बातचीत नहीं हो पाई ।लोगों का कहना है कि अधिकारियों का कहना है जल्द ही तारों को ठीक कर दिया जाएगा और लोगों के आवागमन के लिए से चालू कर दिया जाएगा।