पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
जिला पंचायत पौड़ी के सभागार में इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को लेकर जिला पंचायत सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई जिसमें विकास योजना के लिए सर्व सहमति से 55 करोड़ 52 लाख रुपए का बजट अनुमोदित किया गया जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व अपर मुख्य अधिकारी की लापरवाही के चलते वित्तीय वर्ष के बजट अनुमोदन में विलंब हुआ है। जिसको कि सदन द्वारा अब सर्व सहमति से अनुमोदित कर दिया गया है। बताया कि सभागार में स्वास्थ्य समिति शिक्षा समिति जल समिति नियोजन एवं प्रशासनिक समिति आदि की भी बैठक आयोजित की गई। जिसमें कि जिला पंचायत सदस्यों द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं पर इस दौरान चर्चा की गई।